गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में सड़कों से लावारिस पशुओं को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर शिवाजी नगर इलाके में हमला किया गया। हमलावरों ने टीम के लीडर, सैनिटरी इंस्पेक्टर जितेंद्र सहारण और उनके साथियों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, उन्होंने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर टीम द्वारा पकड़ी गई पांच गायों को भी छुड़ा लिया। यह घटना तब हुई जब टीम पुलिस की मौजूदगी में अपना काम कर रही थी, लेकिन हमलावरों को पुलिस का भी कोई डर नहीं था। इस घटना से निगम के अधिकारियों में भारी गुस्सा है। सैनिटरी इंस्पेक्टर ने अर्जुन नगर चौकी में इसकी शिकायत दर्ज कराई है और हमले का एक वीडियो भी सामने आया है। जितेंद्र सहारण ने बताया कि मंगलवार को उनकी टीम भूतेश्वर मंदिर के पास से लावारिस गायों को पकड़ रही थी। उन्होंने पांच गायों...