हल्द्वानी, सितम्बर 12 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में लावारिस पशुओं के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया है। आमखेड़ा गौलापार की जिला पंचायत सदस्य लीला देवी के पति पूर्व बीडीसी सदस्य अर्जुन सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने लावारिस पशुओं को पकड़कर गोशाला भेजने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर घूमते लावारिस पशु हादसों की वजह बन रहे हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई राहगीर गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। वहीं, दुर्घटनाओं में पशुओं की जान भी आए दिन जा रही है। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है और प्रशासन को त्वरित कदम उठाने होंगे। ज्ञापन में कहा गया कि यदि जल्द क...