लातेहार, जुलाई 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र के प्रसिद्ध कुटमू चौक में इन दिनों सड़कों पर और यात्री शेड में दिन-रात दर्जनों लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे न सिर्फ वहां पर मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों-राहगीरों को काफी परेशानी होती है, बल्कि कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना बन गई है। ऐसा ही एक घटना बुधवार को देखने को मिली। जबकि मार्ग से गुजर रहे एक कार चालक की तत्परता से दुर्घटना होते-होते बची। इसबारे में कार चालक मंटू ने बताया कि यदि वह कार का आपातकालीन ब्रेक नहीं मारता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती। क्योंकि विपरीत दिशा से कई बाईक सवार भी वहां पहुंच चुके थे। यहां बता दें कि गतदिनों केचकी स्टेशन के समीप रेलवे लाइन पार कर रहे करीब एक दर्जन लावारिस पशुओं की मौत रेल से कटकर हो गई थी। इसबारे में बेतला की मुखिया मंजू देबी...