नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- पशु अधिकार कार्यकर्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने गुरुवार को लावारिस पशुओं को हटाने और उन्हें आश्रय गृहों में रखने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश को अव्यावहारिक बताया। कहा कि पशुओं के प्रति भारत का दृष्टिकोण करुणा पर आधारित होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह शैक्षणिक केंद्रों, अस्पतालों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों जैसे संस्थागत क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की घटनाओं में खतरनाक वृद्धि पर गौर किया और अधिकारियों को ऐसे कुत्तों को आश्रय स्थलों में भेजने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सहित संबंधित अधिकारियों को राजमार्गों और एक्सप्रेसवे से लावारिस पशुओं को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। दिल्ली के एक कार्यक्रम में सवालों के जवाब में मेनका ने कहा कि सुप्रीम कोर्...