काशीपुर, दिसम्बर 1 -- बाजपुर। लावारिस व हिंसक पशुओं द्वारा हो रही सड़क दुर्घटनाओं और फसलों को नुकसान से परेशान होकर सोमवार को किसान एसडीएम से मिलने पहुंचे। उन्होंने लावारिस जानवरों को पकड़कर गौशाला में सुरक्षित भेजने की मांग की है। किसानों का कहना है कि लावारिस जानवर खेतों में घुसकर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि तुरंत इन लावारिस जानवरों को पकड़कर गौशाला में भेज दिया जाए। एसडीएम ने किसानों को जल्द ही व्यवस्था बनाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सुखदेव सिंह, सतनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, जोगेंद्र सिंह, अवतार सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...