नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- दिल्ली सरकार बैंक खातों में पड़े लावारिस धन को लोगों को वापस कराएगी। सरकार इसके लिए विशेष शिविर लगाएगी। सीएम गुप्ता ने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में वित्त मंत्रालय के 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत आयोजित एक विशाल शिविर में ये बातें कहीं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली सरकार 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत विशेष शिविरों के माध्यम से लोगों के खातों में पड़े लावारिस धन को वापस दिलाने के लिए बैंकों के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह योजना 'सही नीयत और सही नीति' का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अब तक लोगों को 80 करोड़ रुपए वापस कर चुकी है। सीएम गुप्ता ने शहर के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में वित्त मंत्रालय के 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' अभियान के तहत आयोजित ...