रुडकी, अप्रैल 27 -- दरगाह क्षेत्र में लावारिस घूम रहे आठ वर्षीय एक बच्चे को पुलिस ने रविवार को चाइल्ड हेल्पलाइन भिजवाया। बच्चा पिछले कई दिनों से दरगाह क्षेत्र में लंगर आदि खाकर गुजर बसर कर रहा था। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पीपल चौक के पास 8 वर्षीय एक बच्चा पिछले कई दिनों से लावारिस घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अजीम निवासी मुजफ्फरनगर बताया। बच्चें ने बताया कि गरीबी और घर नहीं होने के चलते उसके माता पिता उसे एक वर्ष पहले कलियर दरगाह में छोड़कर चले गए थे। दरगाह क्षेत्र में बंटने वाले लंगर खाकर वह इधर उधर दरगाह परिसर में रात गुजार लेता है। थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चें के परिजनों की तलाश की गई। कुछ पता नहीं चलने पर बच्चें का मेडिकल करवाकर उसे चाइल्ड हेल्प लाइन क...