महाराजगंज, अगस्त 7 -- नौतनवा। नौतनवा कस्बे के इंदिरा नगर मोहल्ले में देर शाम एक 10 वर्षीय किशोरी अकेले भटकती नजर आई तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने किशोरी से बातचीत के बाद तत्काल पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति की सदस्य पुष्पा चौधरी को सूचित कर मौके पर बुला लिया। पुलिस टीम किशोरी को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में लग गयी। पूछताछ में किशोरी ने खुद को नेपाल का रहने वाला बताया। किशोरी को नेपाल बेलहिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि नागरिकों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पहुंची थी। किशोरी को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। वह नेपाल की रहने वाली बता रही थी। उसे बेलहिया नेपाल पुलिस को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...