शामली, अगस्त 4 -- थानाभवन नगर में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे सहित नगर की विभिन्न गलियों में लावारिस घूम रहे गौवंशों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। हाईवे पर तेज गति से दौड़ते वाहनों के बीच अचानक आ जाने वाले इन गौ वंश पशुओं से कई बार वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं। साथ ही खेतों में जाकर यह गौवंश किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों में नाराजगी है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा इन लावारिस पशुओं को पकड़कर गौशाला में भेजने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। नागरिकों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन लावारिस पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और फसल क्षति जैसी समस्याओं से बचा जा सके अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया अभियान चलाकर नगर में घुम...