गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम अब सड़कों पर घूमने वाले लावारिस गौवंशों को मानेसर स्थित बाबा न्यारम दास गौशाला में शरण देगा। रविवार को गौशाला में आयोजित एक कार्यक्रम में नगर निगम मानेसर के संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार ने गौशाला कमेटी को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निगम गौवंशों के लिए गौशाला में एक आरसीसी शेड का निर्माण करेगा। संयुक्त आयुक्त हितेंद्र कुमार ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य सड़कों को लावारिस पशुओं से मुक्त करना है। इसी उद्देश्य के साथ निगम क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत लावारिस पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पक्का शेड बनने से गौशाला की क्षमता बढ़ेगी और अधिक से अधिक गौवंशों को वहां रखा जा सकेगा। इस कार्यक्रम मे...