चतरा, अगस्त 4 -- इटखोरी प्रतिनिधि लावारिस गोवंश की सेवा व संरक्षण के लिए सरकार की ओर से बनने वाली गौशाला का निर्माण तत्काल कराए जाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। मां भद्रकाली सेवा संस्था के सदस्यों ने इटखोरी में गौशाला की मांग किया है। गौशाला की मांग कर रहे मां भद्रकाली सेवा समिति के अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह व अन्य ने कहा कि आए दिन हर चौराहे पर आवारा गाय कचरा एवं पॉलीथिन खा कर बीमारग्रस्त होकर मर रही हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के बीचों-बीच बैठी एवं खड़ी रहती हैं। जिसके कारण दोपहिया वाहन चालक टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। कइयों की मौत भी हो चुकी है इस कारण गौशाला का निर्माण इटखोरी में बहुत जरूरी है । मालूम हो कि गौशाला का मुख्य उद्देश्य गायों की सुरक्षा और संरक्षण करना है। यह एक ऐसा स्थान है जहां गायों को आश्रय, भोजन, और च...