अल्मोड़ा, जून 26 -- रानीखेत। नगर में लावारिस जानवरों के आतंक पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बाजार क्षेत्र में लम्बे समय से घूम रही गाय कई लोगों को चोटिल कर चुकी है। काले रंग की यह गाय दुकानों के अंदर घुस जाती है, जिस कारण व्यापारी भी परेशान हैं। सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वर गोयल ने बताया कि गत दिवस उन पर भी गाय ने हमला बोल दिया।उन्होंने बमुश्किल आपने को सुरक्षित किया। बाजार क्षेत्र में स्कूली बच्चे भी घूमते हैं, उन्हें गाय की आदतों के बारे में पता नहीं रहता, जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुछ व्यापारियों पर भी गाय हमला कर चोटिल कर चुकी है, उन्होंने प्रशासन और छावनी प्रसाशन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, छावनी परिषद् के स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि लावारिस जानवरों को बाजपुर स्थित गौशाला भेजने की योजना...