रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर। ओमेक्स सोसाइटी में लावारिस कुत्तों के आतंक से परेशान लोगों ने शनिवार को मेयर विकास शर्मा से मुलाकात कर नगर निगम से ठोस कदम उठाने की मांग की। कॉलोनीवासियों ने मेयर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वे राह चलते लोगों पर हमला कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बीते एक सप्ताह में 8 से 10 लोग कुत्तों का शिकार बन चुके हैं। इनमें से एक महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों ने बताया कि एनिमल प्रोटेक्शन कानून की आड़ में आवारा कुत्तों को हटाना संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे कॉलोनी के लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। ओमेक्स वासियों ने मेयर से आवारा कुत्तों की नसबंदी, उन्हें रेबीज के टीके लगाने और कुत्तों को अन्य स्था...