रुडकी, जुलाई 11 -- कस्बा झबरेड़ा में लावारिस कुत्तों ने लोगों का घर से निकलना दूभर कर दिया है। कस्बे के मोहल्ला गंज निवासी बिट्टू चौधरी, नरेश कुमार राम कुमार, चौधरी बिरम सिंह आदि का कहना है कि उनके मोहल्ले में कई लावारिस कुत्ते हर समय सड़क पर पड़े रहते हैं। बच्चे और महिलाओं पर कुत्ते अक्सर हमला कर देते हैं। मोहल्ला निवासी नरेश कुमार का कहना है कि गुरुवार को उसकी पत्नी घर से बाजार जा रही थी उसी समय घर से बाहर निकलते ही एक लावारिस कुत्ते ने उसे काट कर घायल कर दिया। एक हफ्ते में मोहल्ले की तीन महिलाएं और एक बच्चे को काटने की घटना हो चुकी है। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि नगर पंचायत में कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई टीम नहीं है। शासन प्रशासन द्वारा कस्बे में घूम रहे लावारिस कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजी जाती है तो...