हरिद्वार, अगस्त 27 -- भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त नंदन कुमार से मुलाकात कर कनखल क्षेत्र में घूम रहे लावारिस कुत्तों को रेबीज रोधी टीकाकरण कराने की मांग की है। प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र में बढ़ती कुत्तों की संख्या और उनके आक्रामक व्यवहार से आमजन में भय का माहौल है। भाजपा कनखल मंडल अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने बताया कि कनखल के आचार्यान मोहल्ले में हाल ही में रेबीज संक्रमण से एक युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिस कुत्ते ने युवक को काटा था, उसी कुत्ते ने उनकी गाय को भी काटा, जिसकी बाद में मृत्यु हो गई। कहा कि इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आए अन्य कुत्तों में भी संक्रमण फैलने की आशंका है। ये कुत्ते खुलेआम गलियों में घूम र...