गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। साउथ सिटी दो के जी ब्लॉक में लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने पर एक महिला के घर के बाहर मंगलवार रात को काफी संख्या में लोग जुट हो गए। महिला का आरोप है कि लोगों ने धमकी दी। इस सिलसिले में सेक्टर-50 पुलिस थाना में शिकायत दी गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साउथ सिटी दो के जी ब्लॉक निवासी अल्का त्यागी ने बताया कि उनके ब्लॉक में रहने वाले तीन लावारिस कुत्तों को वह खाना खिलाती हैं। इसके विरोध में मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे उनके घर के बाहर काफी संख्या में लोग जुट गए। उन लोगों ने धमकी दी कि यदि कुत्तों को खाना खिलाना बंद नहीं किया तो उसके लिए ठीक नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों के इस तरह के व्यवहार को देखकर वह काफी डरी हुई हैं। उन्हें मानसिक रूप से परेशानी हुई है। उन्होंने कहा कि लावा...