फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। चार्मवुड विलेज स्थित कैनवुड सोसाइटी में देर रात कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर हंगामा रविवार तड़के चार बजे तक चला। सूरजकुंड थाना पुलिस ने रविवार को सोसाइटी के निवासियों की शिकायत पर आवरा कुत्तों को खाना खिलाने वाली महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। कैनवुड सोसाइटी में रहने वाले लोगों के अनुसार रॉयल रिटेट सोसाइटी की महिलाएं कुत्तों को खाना खिलाती हैं। इसे लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। लावारिस कुत्तों को सोसाइटी के अंदर खिलाने के लिए मनाया किया जा चुका है, लेकिन वह सोसाइटी वासियों के जीवन को लेकर गंभीर नहीं है। बता दें कि मार्च में भी लावारिस कुत्तों को खाना खिलाने का मामला पुलिस थाने तक पहुंचा था। सोसाइटी में बढ़ रहे कुत्तों के हमले के मामले से निवासियों में भय का माहौल है। शनिव...