नोएडा, सितम्बर 9 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर, सोसाइटी और गांवों में घूम रहे लावारिस कुत्तों के सर्वेक्षण का काम शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि एक सप्ताह में सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया जाएगा। उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने लावारिस कुत्तों को लेकर आदेश दिया था। इसके तहत सर्वेक्षण कर आक्रामक कुत्तों को स्थायी रूप से शेल्टर होम में रखा जाना है। न्यायालय के आदेश के बाद नोएडा प्राधिकरण ने सर्वेक्षण का काम शुरू करा दिया है। इसके साथ ही दो बड़े शेल्टर होम बनाने के लिए जगह चिह्नित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। नियोजन विभाग को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह से दस दिन के अंदर जगह चिह्नित करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। ये शेल्टर होम एक-एक एकड़ के होंग...