गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव ने मंगलवार को नगर निगम के एबीसी सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने लावारिस कुत्तों की नसबंदी की जानकारी ली। साथ ही कुत्तों के लिए खाना खिलाने वाले स्थान बनाने के निर्देश दिए। पशुपालन विभाग के संयुक्त सचिव मुथुकुमारासामी बी ने निगम मुख्यालय में बैठक की। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. अनुज सिंह से कई बिन्दुओं पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने संयुक्त सचिव को अवगत कराया कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कराया जा रहा है। कुत्तों में माइक्रोचिप लगाने की तैयारी है। नगर आयुक्त ने इसकी प्रेजेंटेशन भी दी। मुथुकुमारासामी बी. ने कुत्तों को खाना खिलाने के लिए स्थान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शेल्टर ह...