नई दिल्ली, अगस्त 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में लावारिस कुत्तों की समस्या से निपटने की तैयारी नगर निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके तहत निगम एक सप्ताह में विभिन्न स्थानों पर अस्थायी शेल्टर होम बनाने की तैयारी में है। इसके लिए अलग-अलग जोन में भूमि तलाशने का काम भी शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के लावारिस कुत्तों को शेल्टर होम भेजने के फैसले के बाद निगम प्रशासन ने यह योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक, निगम प्रशासन रोहिणी, नरेला, पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में अस्थायी शेल्टर होम के लिए जमीन चिह्नित कर रहा है। इस पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा निगम के पशु चिकित्सा विभाग के बजट में भी वृद्धि करने की योजना बनाई जा रही है। वर्ष 2025-26 के वित्तीय वर्ष में निगम ने कुल 17,002.66 करोड़ रुपये का बजट प्र...