नई दिल्ली, अगस्त 13 -- दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को शेल्टर होम पहुंचाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को 3 जजों की पीठ के समक्ष सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की पीठ द्वारा सोमवार को दिल्ली एनसीआर के सभी इलाकों से आवारा कुत्तों को उठाकर डॉग शेल्टर में ले जाने का आदेश दिया था। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि कुत्ते दोबारा से सड़कों, गलियों और मोहल्लों में वापस नहीं आने चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने अब आवारा कुत्तों के मुद्दों पर तीन जज की पीठ गठित की है। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की पीठ गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर. महादेवन की पीठ ने 11 अगस्त को आदेश पारित करते हुए दिल्ली एनसीआर में सक्षम प्राधिकार और अधिकारियों को आवारा कुत्तों के सड़कों, गली...