नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देशभर में लगातार लावारिस कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि इससे विदेशों में देश की छवि खराब हो रही है। शीर्ष अदालत ने लावारिस कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए जारी आदेश के पालन में हलफनामा दाखिल नहीं करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कड़ी फटकार लगाई। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन. वी. अंजारिया की विशेष पीठ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी), पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को 3 नवंबर को तलब किया है। पीठ ने कहा कि राज्य यह बताएं कि 22 अगस्त के आदेश के पालन में हलफनामा क्यों नहीं दाखिल किया गया? पीठ ने चेतावनी दी कि यदि मुख्य सचिव तीन नवंबर को पेश नहीं हुए, तो हम अदालत की कार्यवाही ऑडिटोरियम में करेंगे। पीठ ने कहा कि आज ...