नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को देशभर में लावारिस कुत्तों की समस्या से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वह सरकारी भवनों /परिसर में कुत्तों को खाना खिलाने पर निगरानी के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगी। इससे पहले, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना को छोड़कर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों ने सुप्रीम कोर्ट में निजी रूप से पेश होकर बिना शर्त माफी मांगी। यह पहला मौका है, जब एक साथ इतने राज्यों के मुख्य सचिव निजी तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश होकर माफी मांगी। सभी मुख्य सचिव लावारिस कुत्तों से जुड़ी समस्या पर लगाम लगाने के लिए जारी आदेशों के पालन में हलफनामा दाखिल नहीं कर पाने के कारण कोर्ट में पेश होना पड़ा। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की पीठ के समक्ष पेश मुख्य सचिवों की ओर से कहा गया कि आ...