नोएडा, अगस्त 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील ग्रीन्स-1 सोसाइटी में मंगलवार को लावारिस कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए भागते समय बच्चा नीचे गिरकर घायल हो गया। लोगों का आरोप है कि परिसर में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। वे आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं। सोसाइटी में रहने वाली शिखा ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार सुबह छह बजे जॉगिंग के लिए नीचे गया था। इसी दौरान पांच लावारिस कुत्ते उनके बेटे के पीछे भागने लगे। बेटे ने उनसे जान बचाने के लिए दौड़ लगाई तो उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। इस दौरान बच्चे के पैर, हाथ और अन्य हिस्से में चोटें आईं। खून भी निकलने लगा। आसपास के लोगों ने उसके पास पहुंचकर कुत्तों को भगाया। लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा...