नोएडा, अक्टूबर 9 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-1 में लावारिस कुत्तों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया। एक कुत्ते ने युवक के पैर में काट लिया। पीड़ित ने सोशल मीडिया के जरिए प्राधिकरण से लावारिस कुत्तों और पशुओं को पकड़वाने की मांग की है। सेक्टर बीटा-1 में पुनीत नागर परिवार के साथ रहते हैं। पुनीत नागर ने बताया कि वह बुधवार की रात घर के बाहर टहलने के लिए निकले थे। इसी बीच लावारिस कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। करीब 10 कुत्ते एक साथ उनकी तरफ दौड़ पड़े। एक कुत्ते ने उनके पैर में काट लिया। पीड़ित ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। पीड़ित पुनीत ने बताया इस सेक्टर में लावारिस कुत्तों और पशुओं से लोग परेशान हैं। अभी कुछ दिनों पहले एक सांड़ ने इंजीनियर पर हमला किया था। कुत्तों और पशुओं की वजह से लोग बाहर निकलने से डरने लगे हैं। बच्चों...