फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम ने शहर में बढ़ रही लावारिस कुत्तों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए अहम कदम उठाते हुए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर शिकायत करने पर लोगों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। शहर में अक्सर लोगों को गलियों-कालोनियों में घूमने वाले कुत्तों के झुंड, काटने की घटनाओं और डर की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को नियंत्रित करने ओर कुत्तों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से निगम स्वास्थ्य विभाग ने यह व्यवस्था लागू की है। निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर नागरिक कुत्तों से संबंधित किसी भी समस्या की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ये नंबर हैं 0129-24116...