नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, व.सं। लावारिस कुत्तों की समस्या को लेकर जंतर-मंतर पर शनिवार को विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। इसमें रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के लोग भी शामिल होंगे। प्रदर्शनकारी कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करेंगे। वहीं, सरकार से इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...