गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- तैयारी - नगर निगम ने निर्माण कार्य की गति तेज कराई - इस केंद्र में 20 से 25 कुत्तों की रोजाना नसबंदी होगी गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लावारिस कुत्तों की नसबंदी के लिए तीसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर अगले महीने शुरू होगा। नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस सेंटर में रोजाना 20 से 25 कुत्तों की नसबंदी होगी। निगम के दो एबीसी सेंटर पहले से ही संचालित हैं। शहर में लावारिस कुत्तों की संख्या करीब 48 हजार है। इनकी नसबंदी के लिए नंदग्राम और नए बस अड्डे के पास दो एबीसी केंद्र संचालित हैं। इसके बावजूद लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ रही है। गोविंदपुरम, शास्त्रीनगर, आरकेपुरम, चिरंजीव विहार, विजयनगर और नंदग्राम आदि इलाकों में इनकी ज्यादा संख्या है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना कुत्तों के काटने के मरीज आ रहे हैं। स्...