नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- नई दिल्ली। लावारिस और बेसहारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने 'लोक अभियान संस्था की ओर से रविवार को रोहिणी सेक्टर तीन और पश्चिम विहार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लावारिस कुत्तों की जनसंख्या पर लगाम लगाना जरूरी है। बैठक में बड़ी संख्या में लावारिस कुत्तों से परेशान लोगों ने अपनी समस्याएं बताईं और उनका स्थायी समाधान करने की जरूरत जताई। नीलम आहूजा ने कहा कि उनकी गली में बहुत लावारिस कुत्ते हैं। उनके भय से घर से बाहर निकलने में डर लगता है। बच्चे बाहर खेल नहीं सकते। डीके गोयल ने कहा कि लावारिस कुत्तों की नसबंदी की जाए ताकि उनकी संख्या को रोका जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...