गुड़गांव, नवम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से लावारिस कुत्तों का नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान जल्द शुरू किया जाएगा। एनीमल बर्थ कंट्रोल के तहत इसको लेकर दो साल के लिए मां बगलामुखी सेवा समिति, जबलपुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह अभियान शनिवार से शुरू हो जाएगा। 28 नवंबर, 2027 तक यह समिति लावारिस कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण करेगी। इस समिति को कुत्ता नसबंदी की एवज में 700 रुपये और टीकाकरण शुल्क 250 रुपये दिया जाएगा। इससे शहर में कुत्तों की आबादी को वैज्ञानिक और मानवीय तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा। प्रत्येक कुत्ते को समय पर रेबिज रोधी टीका लगाकर संक्रमण का खतरा कम किया जाएगा। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इस व्यापक अभियान के माध्यम से पशु कल्याण को बढ़ावा मिलेगा। लावारिस कुत्तों की संख्या नियं...