भभुआ, जुलाई 31 -- सदर अस्पताल में रोजाना दर्जनों महिला-पुरुष आ रहे हैं एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने, प्रखंडों में भी पीड़ित लगवा रहे हैं सूई भंडार कक्ष से दो जुलाई को मिले थे 2275 एंटी रैबिज इंजेक्शन गुरुवार की दोपहर 12:53 बजे 12 लोगों ने ली सूई, कई थे खड़े तीन माह में पीड़ितों की संख्या माह पीड़ित जुलाई 800 जून 860 मई 916 (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। लावारिस कुत्ते हर माह 825 लोगों को काटकर घायल कर रहे हैं। यह आंकड़ा सिर्फ सदर अस्पताल का है। जिले के अनुमंडल, रेफरल, सीएचसी व पीएचसी में भी एंटी रैबिज इंजेक्शन लगाए जाते हैं। गुरुवार की दोपहर 12:53 बजे 12 लोगों ने रैबिज इंजेक्शन लिया था। कुछ महिला-पुरुष इंजेक्शन लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। बच्चे को इंजेक्शन दिलवाने आए नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि घर के बाहर उनका बेट...