जमुई, जुलाई 14 -- चकाई, निज संवाददाता बीते शनिवार की देर रात चीहरा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधारर पर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाक्षेत्र के दुम्मा मोड़ पर खड़ी एक लावारिस संदिग्ध इंडिको कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। चीहरा थानाध्यक्ष कुंजबिहारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखण्ड के चतरो की और से एक इंडिगो कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बिहार के चकाई की और लाया जा रहा है।वहीं उन्होंने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी. जिनके निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए निकले तो देखे कि थानाक्षेत्र के दुम्मा मोड़ पर एक इंडिको कार संदिग्ध अवस्था में रुकी हुई है।वहीं जब कार कि तलाशी ली तो कार में रखा 23 पेटी कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया जो कि 375 एम एल का 384 बोतल,750 एम एल का 24 बोतल ब्रांड इम्पीर...