मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। यूपी मऊ देव सेवा समिति द्वारा संचालित देवाश्रम के कोर कमेटी की बैठक बुधवार को मिल रोड परदहा मऊ स्थित कार्यालय पर देवाश्रम के प्रधान संरक्षक प्रोफेसर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई। जिसमें देवाश्रम द्वारा संरक्षित अस्थिकलशों जिनका त्रिपिंडी श्राद्ध यज्ञ 16 मार्च 2025 क़ो हो चुका है, उन 88 लावारिस अस्थि कलशों की श्री गंगा विसर्जन यात्रा पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्थि कलशों क़ो पितृपक्ष में 19 सितंबर को मोक्ष प्राप्ति के उद्देश्य से श्री मारकंडेय महादेव मंदिर गाजीपुर के समीप श्री गंगा जी में विसर्जित किया जाएगा। 16 मार्च 2025 के बाद से संरक्षित अस्थि कलश अगले वर्ष पितृपक्ष में विसर्जित किए जाएंगे। मण्डलीय संयोजक मंडल आजमगढ़ धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि 19 सितंबर को सुबह आठ...