जहानाबाद, मई 13 -- मेहंदिया, एक संवाददाता कलेर थाना क्षेत्र के आग्नूर बाजार से बरामद लावारिस बाइक की आखिरकार पहचान कर ली गई और उसे वास्तविक मालिक को सौंप दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थाना ध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बीते 25 दिन पहले कलेर के अगनूर बाजार से एक पैशन प्रो बाइक लापरवाह स्थिति में बरामद की गयी थी। बरामद के 25 दिन बाद इसकी पहचान कर ली गई और बाइक को सुपुर्द कर दिया गया। मोटरसाइकिल मालिक की पहचान संजय कुमार ग्राम बिहटा पटना के रूप में की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...