हाजीपुर, दिसम्बर 12 -- जंदाहा । संवाद सूत्र जंदाहा बाजार में शुक्रवार को अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब दो पुत्रों द्वारा तिरस्कृत बाप की लावारिस अवस्था मौत के बाद भी उसे पहचानने और दाह संस्कार से इनकार कर दिया। वाक्या जंदाहा पुरानी बाजार वार्ड संख्या 5 का है। पुरानी बाजार में महिउद्दीन नगर के बीनगावां गांव निवासी मदन शाह विगत 15 वर्षों से पुरानी बाजार स्थित पटना सर्जिकल अस्पताल में दवा दुकान चलाते थे। जहां उसका दो पुत्र मुकेश एवं पंकज बाल्यावस्था से ही उसके साथ रहते थे। बताया गया है कि विगत दो-तीन साल से दोनों बेटों ने घर से भगा दिया था। इसके बाद वह भीख मांगकर अपना पेट पाल रहे थे। लोगों ने बताया कि दो-तीन महीने से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। कभी फुटपाथ पर तो कभी किसी गुमटी के नीचे जीवन बसर कर रहे थे। स्थाई रूप से रहने के ठिकाना न...