दुमका, नवम्बर 19 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। एन एच -133 देवघर हंसडीहा मुख्य मार्ग स्थित भलुआमोड़ के निकट लूटी गई सरिया छड़ लोड ट्रक को सरैयाहाट पुलिस ने लावारिस हालत में बरामद किया है। ट्रक का चालक गायब था। बाद में चालक का शव गिरीडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। ट्रक लावारिस अवस्था में भलुआ मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ी थी। जानकारी मिली कि ट्रक के मालिक रंजीत रॉय गोपालपुर उत्तर पाड़ा थाना कमला जिला पश्चिम बर्धवान के अनुसार उसकी ट्रक डब्लू बी 11 बी 9761 बीते 15 नवम्बर को रानीगंज से सरिया छड़ लोड कर बनारस के लिए निकली थी। जब उसने 16 नवम्बर को चालक धीरज यादव ग्राम लोधरा थाना अलौली जिला खगड़िया को फोन किया तो उसका फोन बंद पाया गया। तभी उसने ट्रक के लोकेशन ट्रेस करना शुरू कर दिया। लोकेशन को ट्रेस करते हुए वे सोमवार की रात एनएच 133...