कुशीनगर, अक्टूबर 14 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज रेलवे सुरक्षा बल थाना द्वारा चलाए जा रहे निरंतर अभियान के क्रम में सोमवार को खड्डा रेलवे स्टेशन पर लावारिस अवस्था में शराब की खेप बरामद हुआ। कप्तानगंज से पनियहवा रेलवे स्टेशनों के बीच विभिन्न रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कमोबेश हर दूसरे तीसरे या चौथे दिन अवैध लावारिस शराब की बरामदगी हो रही है जिससे ट्रेन के जरिये शराब की तस्करी करने वालों में हड़कंप की स्थिति है। वरिष्ठ मसुआ रेसुब वाराणसी के दिशा-निर्देशन में रेलवे स्टेशन खड्डा में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राजाराम यादव व कांस्टेबल अशोक कुमार सरोज द्वारा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर एक लावारिस जूट की वजनी बोरी दिखाई देने पर आवश्यक जांच पड़ताल की गई। अगल-बगल के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने अपना होना नहीं बताया...