फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बाद गुरुवार को एआरटीओ दफ्तर का नजारा आम दिनों से बिल्कुल अलग था। जहां रोजाना सैकड़ों लोग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और अन्य काम से भीड़ लगाए रहते थे, वहीं पूरे दिन दफ्तर में सन्नाटा पसरा रहा। काउंटर खुले जरुर लेकिन अधिकारी नजर आए और न ही बाबू अपनी सीटों पर दिखे। एआरटीओ पुष्पांजलि, पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी के आफिस का ताला खुला जरुर था लेकिन दोनों अधिकारियों के न आने पर दरवाजा कुंडी सहित बंद रहा। सवाल से बचने के लिये आरआई दफ्तर छोड़ कर ड्राइविंग ट्रैक की तरफ चले गए। हालात ये रहे है कि दफ्तर लावारिश की तरह नजर आया। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। बुधवार दोपहर ही कार्रवाई की भनक लगते ही एआरटीओ दफ्तर का माहौल पूरी तरह ठप जैसे हो गया था। जिन गलियारों में हर समय दलालों की आवाजाही रहती थी, वहां अब...