सिमडेगा, जुलाई 14 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के बिरसा चौक, जयपाल सिंह मैदान के समीप लावारिश पशुओ का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से सड़क के दोनों किनारों पर कीचड़ तो दूसरी तरफ रात में सड़क पर लावारिश मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। इधर पुलिस पदाधिकारियों ने पशुपालकों से अपने अपने मवेशी की निगरानी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मवेशियों की निगरानी नहीं करने पर मवेशियों को जब्त करते हुए गौशाला के सुपूर्द करने की बात कही है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...