सिमडेगा, अगस्त 27 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने जिला मुख्यालय और प्रखंड के प्रमुख गांवों में कांजी हाउस का निर्माण करने की मांग की है। चैम्बर के सचिव डी अग्रवाल ने कहा कि कई मवेशी मालिकों के द्वारा अपने मवेशियों को खुला छोड़ दिया जाता है। इसके बाद ये मवेशी लावारिश हालत में सड़कों में घूमते रहते हैं और रात के समय खेतों में लगाई गई फसलों को चरते हुए भारी नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही साथ सड़कों में घुमने वाले आवरा पशुओं के कारण रात के समय सड़क दुर्घटना हो रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आवरा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान है। उन्होंने प्रशासन से कांजी हाउस बनाने की मांग की है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...