मैनपुरी, नवम्बर 18 -- शहर की सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में लावारिश मिले बैग ने आधी रात को सनसनी फैला दी। दिल्ली ब्लास्ट के बाद अलर्ट पर चल रही पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर दौड़ पड़ी। जांच की गई तो बैग में कपड़े, ज्वेलरी, नकदी बरामद हुई। सूचना पाकर पहुंचे सीओसिटी ने जानकारी जुटाई और कोतवाली पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद लावारिश वस्तुओं, कारों पर मैनपुरी में भी नजर रखी जा रही है। सोमवार की रात हिन्दपुरम कालोनी में जिला उद्योग केंद्र कार्यालय के निकट एक लावारिस बैग पड़ा होने की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सीओसिटी संतोष कुमार सिंह कोतवाली पुलिस लेकर मौके पर पहुंच गए। बैग फूला हुआ था और उसमें कुछ सामान था इसलिए एक लकड़ी से बैग खोला गया। तलाशी ली गई तो उसमें कुछ कपड़े, ज्वेलरी, सामान और कुछ रुपये बरामद हुए।...