मुंगेर, मई 9 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। टेटियाबंबर थाना पुलिस ने पतघाघर दुर्गा मंदिर के पास एक लावारिस ऑटो से 116 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ ही ऑटो को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि बुधवार की रात पतघाघर दुर्गा मंदिर के समीप लावारिस अवस्था में एक ऑटो को देखकर पुलिस ने जांच की तो अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब में इंपेरियल ब्लू 375 एमएल की 187 बोतल एवं रॉयल स्टेग 375 एमएल की 124 बोतल, कुल 116 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। ऑटो चालक एवं मालिक का पता किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...