हल्द्वानी, अक्टूबर 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गोविंदपुर गरवाल गांव में शुक्रवार देर शाम दुकान पर सब्जी संभाल रही महिला को लावारिस पशु ने महिला को बुरी तरह जख्मी कर दिया। इससे महिला बुरी तरह चोटिल होकर सड़क पर गिर गई। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया। लावारिस पशुओं की ओर से हो रहे हमलों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है उन्होंने तत्काल कार्रवाई की मांग की है। शहर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार देर शाम गोविंदपुर गरवाल गांव में अपनी दुकान पर सब्जी संभाल रही 60 साल की खष्टी घींघा पत्नी चंद्र सिंह घींघा को लावारिस पशु ने सींघ मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। मौके पर महिला की जांघ पर हमलावर पशु की सींघ घुस गई जिससे जानवर महिला को घसीटता हुआ सड़क पर ले गया। इस दौरान लोगों की ओर से शोर मच...