रुडकी, जुलाई 30 -- वार्ड नंबर एक के शेरपुर और पठानपुरा के लोगों ने बुधवार को मुख्य नगर आयुक्त को पत्र देकर उनके यहां अक्रामक होते जा रहे लावारिस कुत्तों से मुक्ति दिलाने की मांग की। उनका कहना है कि रात होते ही यह लावारिस कुत्ते गलियों से निकलना दूभर कर देते हैं। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एबीसी सेंटर शुरू होने वाला है। इसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...