लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा पेशरार थाना क्षेत्र के लावापानी झरने से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में करीब 16 वर्षीय स्कूली छात्रा की नग्न लाश पड़ी हुई है। शरीर पर कपड़े नहीं हैं। सीधाडीपा नामक जगह पर लाश को प्लास्टिक में लपेटकर नाले में डाल दिया गया है। ऊपर से मिट्टी भी डाली गई थी। मगर पिछले दिनों बारिश के कारण मिट्टी बह गई। जिस प्लास्टिक में शव को लपेटा गया है उसमें ही सरकारी स्कूल का हरे रंग का यूनिफॉर्म भी है। एक झोला भी पड़ा हुआ है, जिसमें स्टील के गिलास और कुछ सामान नजर आ रहे हैं। प्रथमदृष्टया यह हत्या कर लाश ठिकाने लगाने का मामला नजर आ रहा है। लड़की के शरीर पर कपड़े नहीं होने से कयास लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद इसकी हत्या की गई है। स्थानीय चरवाहों ने दुर्गंध से इस जगह पर पड़ी लाश को देखा। आसपास के गांवों म...