मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला। नगरपंचायत लावड़ के मीठेपुर मार्ग स्थित ग्रेटर लावड़ कालोनी निवासी एक व्यक्ति के कई बकरों को सोमवार अलसुबह चार चोर कार में भरकर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। ग्रेटर लावड़ कालोनी निवासी नवाब की पत्नी पधानो ने चौकी पर दी तहरीर में बताया कि वह बकरा-बकरी पालन करती है। वह अपने मवेशियों को घर के बराबर में ही एक छप्पर में बांधती है। सोमवार अलसुबह एक कार उसके घर के पास आकर रूकी। कार सवार चोरों ने कई बकरे गाड़ी में भरकर भाग गए। पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करते हुए चोरों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। उधर, एसओ इंचौली जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर का...