मेरठ, मई 12 -- लावड़ में पुलिस पर महिलाओं से मारपीट करने के आरोप का मामला अब महिला आयोग और एससी-एसटी आयोग पहुंच गया है। लिखित शिकायत भेजी गई है। शनिवार को सपा विधायक अतुल प्रधान समेत अन्य दलों के लोगों ने इस मामले को लेकर एसएसपी कार्यालय पर धरना दिया था और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी ने जांच एसपी क्राइम को दी है। कार्रवाई न होने पर सपाइयों ने महापंचायत का ऐलान किया है। लावड़ कस्बे के खारीकुआं निवासी सुशील और उसके भाई अनिल के बीच कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी। दो दरोगा भी पहुंचे थे। आरोप है पुलिस ने दोनों भाइयों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने का प्रयास किया और विरेाध पर परिवार की महिलाओं पर लाठियां बरसा दी। कुछ लोगों ने छत से वीडियो बनाकर वायरल कर दी थी। पुलिस ने अनिल और सुशील पक्ष को ही आरोपी बना...