मेरठ, दिसम्बर 2 -- दौराला,संवाददाता। नगरपंचायत लावड़ के सब्जी मंडी काली मंदिर के पास सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा लावड के विभिन्न गलियों से होकर कथा स्थल पर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालु धर्मसिंह ने बताया कि कलश यात्रा लावड़-मसूरी मार्ग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा मोहल्ला सैनीयान से होते हुए विभिन्न गलियों से होकर गुजरी। भाजपा नेता मोहन सैनी,व्यापार संघ अध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण-राधा के जयकारे लगाए। कथा वाचिका साध्वी श्यामलता देवी ने श्रद्धालुओं श्रीमद्भागवत की कथा सुनाते हुए भजनों की प्रस्तुति दी, जिन्हें सुन...