बगहा, जुलाई 20 -- नरकटियागंज, हन्दिुस्तान संवाददाता। न्यू स्वदेशी सुगर मिल, नरकटियागंज द्वारा गन्ने की बीमारियों को दूर करने के निमित अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके तहत गन्ने में लगने वाले चोटी भेदक कीट, लाल सड़न बीमारी और कंडुआ रोग की पहचान और निदान के लिए चीनी मिल किसानों को हरसंभव सहयोग दे रहा है। इस अभियान के तहत चीनी मिल के अधिकारी गन्ना फसल में लगने वाले रोगों की पहचान कर न सर्फि उसका निदान कर रहे हैं बल्कि अन्य किसानों को बीमारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष रवींद्र कुमार तिवारी ने बताया कि नरकटियागंज चीनी मिल के रिजर्व क्षेत्र के सभी 449 गांवों में इस अभियान के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत किसान भाइयों को बीमारियों की पहचान और नियंत्रण के उपायों पर वस्तिृत जानकारी दी जा रही ह...