फतेहपुर, मई 31 -- खागा, संवाददाता। लाल सोने का अंधेरे में काला कारोबार किया जा रहा है। प्रशासन को धता बताते हुए किशनपुर क्षेत्र के मौरंग खदान से रात में ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से निकाले जा रहे हैं। ओवरलोडिंग के चलते तहसील क्षेत्र की सड़कों का सीना भी रौंद रहे हैं। नौबस्ता रोड इसकी एक नजीर है। खनन सत्र की शुरूआत होने पर हर साल नौबस्ता रोड की धज्जियां उड़ने लगती हैं। ओवरलोड मौरंग वाहनों की आवाजाही के चलते पहले से ही सवालों के घेरे में रही नौबस्ता रोड चंद महीनों में ही बुरी तरह दुर्दशाग्रस्त हो गई। मौरंग कारोबारी ओवरलोडिंग रोकने के लिए प्रशासनिक निगरानी को अंगूठा दिखा रहे हैं। बिडंबना यह है कि कई थाना क्षेत्रों और तहसील मुख्यालय से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों पर लगाम लगाने के लिए जिम्मेदार सख्ती से कदम नहीं उठा रहे हैं। कभी कभार अभियान चला कर ओवरलोड वा...